चलती साइकिल से टायर निकालकर शख्स ने दिखाया अनोखा कारनामा, लोग बोले- ये है असली स्टंट मास्टर
सोशल मीडिया के इस युग में लोग मशहूर होने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। यहां लाइक्स और कमेंट्स का खेल ऐसा है कि लोग अपनी जान तक जोखिम में डालने को तैयार रहते हैं. ऐसे कई लोग हैं जो फिल्में देखने के बाद असल जिंदगी में स्टंट करने की कोशिश करते हैं और यहां तक कि अपनी जान भी जोखिम में डाल देते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने स्टंट से लोगों को खुश कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है.
कुछ लोग ऐसे हैरतअंगेज स्टंट करते हैं कि हर कोई हैरान रह जाता है. हालाँकि, ऐसा कुछ करने से पहले हमें बहुत अभ्यास की आवश्यकता है। ये देखकर लोग हैरान रह गए. अब देखिए ये वीडियो जहां एक शख्स साइकिल पर इतना खतरनाक स्टंट करता है. इसे देखने के बाद यकीन मानिए फिल्म के स्टंटमैन भी एक पल के लिए दंग रह जाएंगे.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स साइकिल चलाते हुए आता है और फिर कुछ ऐसा करता है कि आगे का टायर साइकिल से अलग हो जाता है और फिर भी वह अपनी साइकिल को आगे बढ़ाता रहता है और कुछ ऐसा होता है कि बाद में वह पकड़ लेता है फिर से थक जाओ. वह साइकिल ऐसे घुमाते नजर आ रहे हैं मानो बच्चों के खिलौने से खेल रहे हों.
https://x.com/gunsnrosesgirl3/status/1793699853639487654?t=O62N48FLCfUpsRMBm_uRJg&s=19
वीडियो को एक्स पेज @gansnrosesgirl3 ने 23 मई को शेयर किया था, जिसे अब तक 13 लाख से ज्यादा व्यूज और 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जहां ज्यादातर यूजर्स इस स्टंट को देखकर हैरान रह गए, वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि इस शख्स ने इसके लिए काफी ट्रेनिंग की होगी. वहीं कई ऐसे भी यूजर्स हैं जिन्होंने इस हैरतअंगेज स्टंट को अद्भुत और परफेक्ट बताया है.