चंडीगढ़ स्टेशन मास्टर को मिला धमकी भरा पत्र, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एरिया कमांडर ने बताया

0

 

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को डाक से धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में जम्मू कश्मीर, कठुआ, पठानकोट, व्यास, फरीदकोट और बठिंडा के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

 

इसके साथ ही 23 जून को वैष्णो देवी मंदिर, अमरनाथ मंदिर, श्रीनगर के लाल चौक, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और हिमाचल के कई मंदिरों को धमकी दी गई है. पत्र में लिखा गया है कि यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर में जिहादियों की हत्या का बदला लेने के लिए की जाएगी.

 

खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य बताया

पत्र भेजने वाले ने खुद को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एरिया कमांडर बताया है। उसने अपना नाम मुलानुर अहमद जम्मू कश्मीर लिखा है। उन्होंने यह पत्र चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर संजीव कुमार चौधरी को डाक से भेजा है। लेकिन इस पत्र में चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम नहीं लिखा है.

इस पत्र के मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने भी रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी है. पुलिस हर आने-जाने वाले की तलाश कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी पुलिस तैनात कर दी है. चंडीगढ़ पुलिस ने इस पत्र के संबंध में हिमाचल पंजाब और जम्मू कश्मीर पुलिस को भी सूचित कर दिया है।

 

अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी

आपको बता दें कि 12 जून को चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित मानसिक स्वास्थ्य संस्थान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसमें कहा गया कि मानसिक अस्पताल के अंदर बम रखे गए थे। वे शीघ्र ही फट जायेंगे और तुम सब मारे जाओगे। पुलिस के मुताबिक, मेल सुबह 9:40 बजे आया. मेल देखने के बाद स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

 

पुलिस और बम निरोधक दल मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया। उस वक्त अस्पताल में करीब 150 मरीज थे, जबकि 20 मरीज अस्पताल के अंदर भर्ती थे. उन सभी मरीजों को तुरंत वहां से निकालकर बगल की बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया.

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *