चंडीगढ़ में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग: IndiGo फ्लाइट में लापरवाही का बड़ा मामला! बस 2 मिनट का फ्यूल था बाकी, दिल्ली के बजाए चंडीगढ़ में हुई लैंडिंग
इंडिगो की फ्लाइट से सफर कर रहे लोगों को बीते शनिवार एक बेहद ही खराब फ्लाइंग एक्सपीरिएंस का सामना करना पड़ा, जब अयोध्या से दिल्ली जा रही एक फ्लाइट को खराब मौसम के कारण चंडीगढ़ उतरना पड़ा. इसमें हैरान करने वाली बात ये है कि चंडीगढ़ में लैंड करते समय विमान में सिर्फ 2 मिनट का फ्यूल बाकी था. ऐसे पैनिक कंडीशन के कारण विमान के अंदर कई सारे पैसेंजर्स की तबीयत भी खराब हो गई.
अयोध्या से दिल्ली आ रही इंडिगो की इस फ्लाइट दिल्ली क्राइम ब्रांच में DCP सतीश कुमार भी सफर कर रहे थे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस घटना के बारे में विस्तार से बताया है. उन्होंने X पर कहा कि कल (13 अप्रैल) को अयोध्या से दिल्ली जा रही IndiGo की उड़ान संख्या 6E2702 के साथ दुखद अनुभव हुआ.
उन्होंने बताया कि ये फ्लाइट 3.25 बजे अयोध्या से उड़कर 4.30 बजे दिल्ली पर लैंड करने वाली थी. करीब 4.15 पर पायलट ने अनाउंस किया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर मौसम खराब है. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि विमान में अभी 45 मिनट का होल्डिंग फ्यूल है.
इसके बाद पायलट ने दिल्ली एयरपोर्ट पर दो बार लैंडिंग का प्रयास किया, लेकिन खराब मौसम के कारण विमान लैंड नहीं हो सकी. इसके बाद आगे किया जाए, इसे लेकर काफी समय बर्बाद हुआ. इसके बाद करीब 5.30 बजे (होल्डिंग फ्यूल की घोषणा के 75 मिनट बाद) पायलट ने अनाउंस किया कि इस विमान को चंडीगढ़ में उतारने का प्रयास किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि अभी तक विमान के अंदर घबराहट के कारण बहुत से पैसेंजर्स और चालक दल को उल्टियां भी होने लगी थी. आखिरकार 45 मिनट की होल्डिंग फ्यूल का अनाउंसमेंट करने के करीब 115 मिनट बाद शाम 6.10 पर विमान को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उतारा गया. लैंडिंग के बाद एक क्रू स्टाफ ने बताया कि इस वक्त तक विमान में करीब 1 या 2 मिनट का ही फ्यूल बचा था.
इंडिगो ने इस घटना पर अपना जवाब देते हुए बताया कि 13 अप्रैल को अयोध्या और दिल्ली के बीच चलने वाली इंडिगो की उड़ान 6E 2702 को दिल्ली में खराब मौसम के कारण चंडीगढ़ डायवर्ट कर दिया गया था. कैप्टन ने एक गो-अराउंड क्रियान्वित किया जो मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप है. यह बिल्कुल सुरक्षित प्रक्रिया है. नियमों के अनुसार, विमान को वैकल्पिक हवाई अड्डे पर ले जाने के लिए हर समय पर्याप्त ईंधन था. हमारे सम्मानित यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। हमें एयरलाइन के नियंत्रण से परे कारकों के कारण हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद है.