चंडीगढ़ में पुलिस का देखा नाका भगाई गाड़ी, संतुलन खोया जा गिरी पुली से नीचे
गाड़ी में सवार थे तीन युवक , एक दबोचा दो हुए फ़रार पंचकूला के थे युवक
पुलिस ने गाड़ी कब्जे में ले जांच शुरू कर दी
वीकेंड के चलते चंडीगढ़ में जगह-जगह पर नाके लगाए हुए थे और आने-जाने वाहनों की चेकिंग भी की जा रही थी । चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया थाना क्षेत्र में एक जाने-माने क्लब के बाहर पुलिस का नाका लगा हुआ था। पुलिस नाके को देखा एक सफेद रंग की गाड़ी में सवार तीन युवकों को महंगा पड़ गया। गाड़ी भगाने के चक्कर में तेज रफ्तारी और असंतुलन खोने से गाड़ी गांव दरिया पुली से नीचे जा गिरी। गाड़ी बुरी तरफ से क्षतिग्रस्त होकर पलट गई। हादसे में कार सवार युवक को चोटें आई हैं। वहीं मौके से उसके दो साथी कार छोड़ फरार हो गए और वह पंचकूला के बताए जा रहे हैं।
थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाके के दौरान एक सफेद रंग की गाड़ी पुलिस नाका तोड़कर फरार हो गई एकाएक वहां से गुजर रहे राहगीर ने गाड़ी पीछे लगा ली यह देख थाना पुलिस ने भी उस गाड़ी के पीछे गाड़ी लगा दी और लगभग 2 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद गांव दरिया के पास बनी छोटी पुली से गाड़ी तेज रफ्तारी और असंतुलन करते हुए पुली से नीचे जा गिरी और बुरी तरफ क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि एक युवक को राउंडअप कर लिया है और 2 साथी मौके से फरार हो गए हैं राउंडअप किए गए युवक को मामूली चोटें आई है और अभी मामले की जांच की जा रही है। थाना इंडस्ट्रियल एरिया थाना के सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि गाड़ी भगाने के चक्कर में यह हादसा हुआ।