चंडीगढ़ में पहली बार पंजाबी मां बोली मेला” देव समाज कॉलेज, सेक्टर-45, चंडीगढ़ में आयोजित

रागा न्यूज़,चंडीगढ़
पंजाबी मातृभाषा और पंजाबी संस्कृति को समर्पित
“पंजाबी मां बोली मेला”
शनिवार को देव समाज कॉलेज, सेक्टर-45, चंडीगढ़ में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया! मेले में शामिल होने वाले कलाकारों में प्रमुख रहे
सुरिंदर शिंदा , जसबीर जस्सी ,बॉबी बाजवा , सुखी बराड़, भट्टी भरिवाला आदि।
इस मेले की जानकारी देते हुए विश्व पंजाबी विरासत केंद्र की निदेशक व लोक गायिका सुखी बराड़ तथा लोक गीत इंटरटेनमेंट के निदेशक गायक व प्रस्तुतकर्ता भट्टी भरीवाला ने बताया कि
इस मेले में देश-विदेश से पंजाबी मातृभाषा से प्यार करने वाले व्यक्तित्वों के अलावा, उच्च श्रेणी के गायक, गीतकार, संगीतकार, लेखक, बुद्धिजीवी, वीडियो निर्देशक, फिल्म कलाकार और अभिनेता, सामाजिक और सांस्कृतिक व्यक्तित्व प्रदर्शन के लिए एकत्रित हुए थे ।
मेले में पंजाबी मातृभाषा से जुड़े गीत व चर्चा ही हुई। बातचीत के दौरान जाने-माने गीतकार भट्टी भरीवाला ने कहा कि इस मौके पर पंजाबी मातृभाषा और पंजाबी संस्कृति के प्रचार-प्रसार में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाली हस्तियों को विशेष सम्मान दिया गया । इसके अलावा पंजाबी भाषा और पंजाबी संस्कृति से संबंधित प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया गया । चंडीगढ़ में लगने वाला यह अपनी तरह का पहला मेला रहा व सभी ने एकमत से कहा कि ऐसे मेले लगते रहने चाहिये , ताकि जिस पंजाबी मां बोली की वजह से आज हम सब बुलन्दियों पर पहुंचे हैं उसका कर्ज उतार पाएं व उसकी सेवा कर पाएं .।