चंडीगढ़ में आज से शुरू हो रहे रोज फेस्टिवल में 829 तरह के गुलाब देखने को मिलेंगे
चंडीगढ़, 23 फरवरी,
चंडीगढ़ में आज से 52वां रोज़ फेस्टिवल शुरू हो रहा है. सुबह 11 बजे प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित इसका उद्घाटन करेंगे। आगंतुकों को 829 प्रकार के गुलाब देखने को मिलेंगे। पर्यटक शाम को संगीतमय रात का भी आनंद ले सकते हैं। रोज़ फेस्टिवल हर साल बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित करता है। इसे देखते हुए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने भी इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने आम जनता से सार्वजनिक वाहनों और कार पूलिंग के माध्यम से रोज़ फेस्टिवल में पहुंचने की अपील की है।
रोज़ फेस्टिवल के तीनों दिन म्यूजिकल नाइट्स का आयोजन किया जाएगा. इसमें पंजाबी और बॉलीवुड गायक लोगों का मनोरंजन करेंगे. आज शाम 5:30 बजे गजल कार्यक्रम होगा, इसमें गायक सुनील सिंह डोगरा पहुंचेंगे. कल 24 फरवरी को पंजाबी सूफी गायक कंवर ग्रेवाल की सूफी नाइट होगी और 25 फरवरी को मशहूर गायिका अभिलिप्सा पांडा की म्यूजिकल नाइट होगी. ये तीनों कार्यक्रम सेक्टर 16 स्थित रोज गार्डन के अंदर होंगे.