चंडीगढ़ प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन ने सेक्टर 37 की रजिस्ट्री पर हैरानी भरी प्रतिक्रिया की जाहिर
रागा न्यूज़, चंड़ीगढ़।
चंडीगढ़ प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन ने स्टेट ऑफिस द्वारा सेक्टर 37 की एक प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री तीन हिस्सों में पति -पत्नी व सास के नाम करने पर प्रशासन के दोगले फैसले पर हैरानी जाहिर की उनका कहना है कि लगता है प्रशासन की s&op के मायने शहरवासियों के लिए अलग व सरकार की अपनी रजिस्ट्रीओं के लिए अलग है । एसोसिएशन के प्रधान कमल गुप्ता व जनरल सेक्टरी जितेंद्र सिंह ने हैरानी जाहिर की कि हिंदू अन डिवाइडेड फैमिली में सास की कोई परिभाषा नहीं है फिर प्रशासन ने इसे कैसे अंजाम दिया।
गौरतलब है कि पिछले 1 मार्च को बैंक द्वारा बेची हुई सेक्टर 37 की प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री स्टेट ऑफिस द्वारा पत्नी श्वेता गगनेजा पति सुनील गगनेजा व सास विमल मेहता के नाम की थी ।