चंडीगढ़ पुलिस ने शख्स को टावर से उतारा, सीएम मान से मिलने की कर रहा था मांग
पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में हरियाणा के जींद का रहने वाला एक शख्स सेक्टर-17 के बस स्टैंड के पीछे एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर पर चढ़ गया. वह शख्स करीब 50 फीट ऊंचे टावर पर करीब 5 घंटे तक बैठा रहा. पुलिस प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा।
पुलिस के मुताबिक, विक्रम ढिल्लन नाम का यह युवक हरियाणा के जिंद जिले का रहने वाला है. शुरुआती जांच में पता चला है कि उनका पंजाब के मानसा में जमीन को लेकर विवाद था, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया. युवक का कहना है कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलना चाहता था.
प्रशासन हरकत में आया
जब युवक के टावर पर चढ़ने की सूचना मिली तो प्रशासन ने युवक को समझाने का काम शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी गुरमुख सिंह और चरणजीत सिंह विरक ने टावर पर चढ़े विक्रम ढिल्लों से बात की। इसके बाद मुख्यमंत्री के ओएसडी नवराज बराड़ से बात कर मामले की जानकारी दी.
नवराज बराड़ ने उन्हें मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। पुलिस ने मैग्रो टावर पर चढ़े शख्स से बातचीत के बाद हाइड्रोलिक मशीन की मदद से उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने रिपोर्ट मांगी है
मामले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. इसके अलावा पुलिस प्रशासन से युवक विक्रम ढिल्लन से जुड़े पूरे मामले और उसके खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी गई है. सूत्रों के मुताबिक सरकार इस मामले में एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर सकती है ताकि इस मामले को जल्द सुलझाया जा सके.