चंडीगढ़ नगर निगम की जनरल हाउस की बैठक आज, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

चंडीगढ़, 29 अगस्त
चंडीगढ़ नगर निगम की 326वीं जनरल हाउस मीटिंग आज होगी. इसमें शहर के कई मुद्दों पर चर्चा होनी है. यह बैठक हंगामेदार रहने की संभावना है. जनरल हाउस की बैठक में पारित मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी 25 जुलाई को विरोध प्रदर्शन करेगी. क्योंकि 25 जुलाई को हुई बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी के 9 पार्षदों को निलंबित करने के बाद उन्होंने सदन की बैठक का बहिष्कार कर दिया था.
नगर निगम की ओर से पार्षदों को भेजी गई एजेंडे की कॉपी के मुताबिक इस बार सदन की बैठक में सिर्फ 4 एजेंडे लाए जा रहे हैं। इनमें से पहला एजेंडा 325वीं बैठक में पारित प्रस्तावों की पुष्टि करना है। दूसरा मुद्दा सेक्टर 22 में 5 शौचालय ब्लॉकों के नवीनीकरण का है। तीसरा मुद्दा डंपिंग ग्राउंड में 2 चेन डोजियर का है। चौथा मुद्दा घरों से कूड़ा उठाने वाले 926 लोगों का ठेका बढ़ाने का है.