चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन जब्त पर उनकी हालत खस्ता हालत हो जाती हैं इसका जिम्मेदार कौन
ऑटो यूनियन अध्यक्ष अनिल कुमार चंडीगढ़ : चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने पंजाब नंबर ऑटो इंपाउंड किया हैं सही कंडीशन में पर खड़े वाहनों की हालत बद से बदतर हो जाती हैं |
ऑटो यूनियन अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा राम दरबार निवासी देवासी ब्याज पर पैसे लेकर जब ऑटो रिलीज ऑर्डर लेकर 29 सेक्टर पहुंचा तो देखा कि ऑटो की छत ही टूटी पड़ी है | खस्ताहालत में ऑटो देख विकास कुमार दंग रह गया और कहां की वह कहीं से ब्याज पर पैसे पकड़कर ऑटो रिलीज करवा तो लिया पर जब सेक्टर 29 में ऑटो की देखी तो इतनी खराब थी कि मेरे पास अब और पैसे नहीं है कि मैं इसके ऊपर और पैसे लगाकर सही करवा सकूं चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जप्त वाहनों को नुकसान पहुंचाने का का यह पहला ऐसा मामला नहीं है | इससे पहले भी सेक्टर 34 से एक बार कार इंपाउंड करी गई थी | नो पार्किंग से और जब गाड़ी को 29 सेक्टर में लेकर गए तो कार को खड़े करते वक्त टॉयिंग केंटर की हुक लग गई | जिससे कार का मेन शीशा में दरार आ गई और मालिक ने कार को लेने से मना कर दिया | उस वक्त भी चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने खुद उसका शीशा डलवाया था
ताकि बात आगे ना बढ़ सके अक्सर यह बात देखी गई है कि ट्रैफिक पुलिस जब भी वाहन सेक्टर 29 में खड़े करती है तो इस प्रकार से जप्त किए हुए वाहनों को कबाड़ की तरह फेक देती हैं | जिससे अक्सर यह देखने को मिलता है कि उन वाहनों में कहीं ना कहीं नुकसान होता है चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस को अपने द्वारा जप्त वाहनों को सही तरीके से खड़ा करें जुर्माना वसूलने का उनके पास आदेश है परंतु नुकसान पहुंचाने का नहीं |