चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में आग लगी; फोटो फ्रेम्स के गोदाम में घटना, फायर बिर्गेड की 3 गाड़ियां पहुंचीं, ऊपर है ज्वेलरी की दुकान|
चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में फोटो फ्रेम्स से संबंधित सामान के एक गोदाम में अचानक आग लग गई। यह गोदाम एससीओ नंबर 10 के बेसमेंट में स्थित है। वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिर्गेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। बतादें कि, धुंए का गुबार ज्यादा होने के चलते फायर कर्मियों को आग बुझाने में जद्दोजहद का सामना करना पड़ा। आग बुझाने के दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।
गोदाम के ऊपर ज्वेलरी की दुकान
गनीमत रही कि आग ऊपर तक नहीं फैली। दरअसल, गोदाम के ऊपर ज्वेलरी की दुकान भी है। जिससे और ज्यादा भारी नुकसान हो सकता था। लेकिन आग लगने से गोदाम में काफी सामान को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, गोदाम में नुकसान की स्पष्ट जानकारी नहीं है। जांच के बाद नुकसान की जानकारी सामने आ पाएगी। गोदाम के मालिक प्रमोद ने बताया कि, आग पूर्ण रूप से बुझने के बाद ही नुकसान की सही स्थिति सामने आ पाएगी। प्रमोद सेक्टर-18 में रहते हैं और सेक्टर-26 में फोटो फ्रेम्स का उनका गोदाम है.
घटन के वक्त दो लोग मौजूद थे
जानकारी के अनुसार, जिस वक्त आग लगी उस वक्त गोदाम में दो लोगों की मौजूदगी थी। हालांकि, दोनों लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। समय रहते दोनों बाहर निकल आए थे।