चंडीगढ़ किसानों का पलायन आज मोहाली तक पहुंच गया, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया
मोहाली, 26 नवंबर,
केंद्र सरकार से जुड़ी अपनी लंबित मांगों को लेकर किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले 26 से 28 नवंबर तक संघर्ष करने का ऐलान किया है। रविवार को हजारों की संख्या में किसान पंचकुला और मोहाली में इकट्ठा हुए। होना चंडीगढ़ की ओर कूच करने की तैयारी चल रही है. किसान राज्यपाल से मिलकर अपनी मांगें रखना चाहते हैं. ऐसे में चंडीगढ़, पंचकुला और मोहाली पुलिस ने कमर कस ली है. दोनों राज्यों की सीमा पर बैरिकेड्स लगाकर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. साथ ही एडवाइजरी जारी कर लोगों को वैकल्पिक रास्ते अपनाने को कहा गया है.
किसान मोहाली में गुरुद्वारा अंब साहिब और पंचकुला में सेक्टर-5 के पास विरोध स्थल पर इकट्ठा होंगे। शनिवार रात से ही कई जिलों से किसान दोनों शहरों में पहुंचने शुरू हो गए थे. मोहाली में धरने के लिए मंच बनाने का काम रात को शुरू किया गया. किसानों को चंडीगढ़ में प्रवेश करने से रोकने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने मोहाली और पंचकुला बॉर्डर पर तैयारी शुरू कर दी है. देर रात करीब 10 बजे बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर सवार होकर चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर पहुंचने लगे। रात में ही एक हजार से ज्यादा किसान पहुंच गए। किसानों की संख्या बढ़ती देख पुलिस तैनाती बढ़ा दी गई। . पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं. इसके साथ ही सेक्टर-29 चौक से मोहाली की ओर जाने वाली सड़क पर भी बॉर्डर के पास जवानों को तैनात किया गया है. विशेष टीमें तैनात की गई हैं. चंडीगढ़ सीमा पर यूटी पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। किसी भी गंभीर स्थिति से निपटने के लिए विशेष पुलिस बल भी मौजूद रहेंगे.