चंडीगड़ में हरियाणा सचिवालय की 9वी मंजिल से ऑफिसर ने लगाई छलांग
हरियाणा सिविल सचिवालय में बुधवार को एक युवक 9वीं मंजिल से कूद गया। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक मनदीप कुमार हरियाणा का सरकारी कर्मचारी है और अभी वह अकाउंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत था।
चंडीगढ़ पुलिस आत्महत्या के कारणों को जानने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस मामले में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। जल्द ही उनसे पूछताछ भी की जाएगी।
सचिवालय की बिल्डिंग से कैसे गिरा मंदीप?
बहराल, चंडीगढ़ पुलिस अब इस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है कि आखिर मंदीप सचिवालय की बिल्डिंग से नीचे कैसे गिरा? हालांकि, मंदीप द्वारा छलांग लगाए जाने की बात भी कही जा रही है। लेकिन इसके साथ ही उसे किसी द्वारा धक्का दिए जाने या उसके साथ हादसा होने से भी अभी इंकार नहीं किया जा रहा है। मसलन, मंदीप का गिरना संदिग्ध बना हुआ है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now