घर के अन्दर से पुरानें 15 विंडो एयर कंडीशनर व 13 स्प्लिट आउटडोर चोरी के मामलें में 3 काबू

0

 

 

पंचकूला पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिह के नेतृत्व में सेक्टर 17 पंचकूला घर की पिछली दीवार से अन्दर घुसकर घर से करीब 13 स्पलीट आउटडोर चोरी की वारदात में शामिल 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रोहित पुत्र विनोद कुमार वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला, रोशन लाल उर्फ सागर पुत्र सन्तोष सिंह वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला तथा अनिरुद उर्फ अनु पुत्र अमित वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 07.04.2023 को शिकायतकर्ता केवल कृष्ण अमरोही सपुत्र प्रभाती राम वासी सेक्टर 17 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि पुरानें एयर कडींशनर और पुराना एयर कडींशनर का समान खरीद बेच करता है और वह दिनांक 28.03.2023 से 06.04.2023 घर का ताला लगाकर कही बाहर चला गया था और घर की देखभाल के लिए एक व्यकित रखा हुआ था औऱ जब वह 06.04.2023 को घर पर वापिस आया तो घर की पीछे की तरफ रखे एयर कडींशनर का समान इत्यादि जो 15 विंडो ए.सी व 13 स्प्लिट एसी आउडोर चोरी मिले । जिस बारे पुलिस चौकी सेक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवाई गई जिसकी शिकायत पर भा.द.स की धारा 454/380 के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधान कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज को खगांलकर पाया गया कि घर के अन्दर मुँह पर कपडा बांधकर पीछे की दीवार से कूद कर अन्दर घुसकर घर से 15 विंडो एसी व 13 स्प्लिटआ ए.सी चोरी करके ले गये । जिस मामलें में घर के अन्दर घुसकर चोरी की वारदात को अन्जाम देनें के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

 

हैरत की बात यह रही कि तीसरे आरोपी को पकड़ने के लिए हवलदार सोनू के पैर में फैक्चर आ गया क्योंकि एक आरोपी दीवार फांद कर भाग गया था। पर आरोपी पकड़ लिया

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *