गौरव यादव बने पंजाब के कार्यकारी डीजीपी, गौरव यादव, यूपी से क्या है नाता
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के निवासी और 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी गौरव यादव (एडीजीपी) को पंजाब में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। गौरव यादव को पंजाब का कार्यकारी डीजीपी नियुक्त किया गया है। गौरव यादव बक्शा थाना क्षेत्र के बेलापार गांव निवासी हैं।
गौरव यादव को पंजाब का कार्यकारी डीजीपी नियुक्त किया गया है। दरअसल, पंजाब के मौजूदा डीजीपी वीके भावरा दो महीने की छुट्टी पर पांच जुलाई से जाएंगे। उन्होंने पंजाब सरकार से केंद्र भी भेजने का अनुरोध किया है। अब यूपीएससी को नए डीजीपी के नामों का पैनल भेजने से पहले पंजाब सरकार ने गौरव यादव को नया कार्यकारी डीजीपी नियुक्त किया है। गौरव यादव अभी तक मुख्यमंत्री के विशेष प्रिंसिपल सेक्रेटरी का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे।
चन्नी सरकार में हुई थी वीके भावरा की नियुक्ति
पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी सरकार में वीके भावरा की डीजीपी पद पर नियुक्ति नियमानुसार हुई थी। इस मामले में खास बात यह भी है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक भावरा को दो साल तक डीजीपी के पद से हटाया नहीं जा सकता लेकिन अगर वह केंद्र में डेपुटेशन पर जाने की इच्छा जता चुके हैं और दो माह की छुट्टी पर भी रहेंगे। ऐसे में पंजाब सरकार ने उनके स्थान पर कार्यकारी डीजीपी को नियुक्त किया है। इसके बाद नए डीजीपी के चयन के लिए केंद्र सरकार को नामों का पैनल भेजा जाएगा।
कानून व्यवस्था बनी वजह
पंजाब में लगातार बिगड़ती कानून-व्यवस्था और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या के कारण भगवंत मान सरकार को तीन माह के कार्यकाल के दौरान ही आम लोगों और विपक्ष की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। इसी दौरान संगरूर लोकसभा सीट पर आप प्रत्याशी की हार का प्रमुख कारण खराब कानून-व्यवस्था और मूसेवाला की हत्या को माना जा रहा है। संगरूर चुनाव के बाद मुख्यमंत्री की डीजीपी भावरा के प्रति तल्खी इतनी बढ़ी कि वह जब मूसेवाला के आवास पर गए तब भी डीजीपी भावरा उनके साथ नहीं थे।
कौन हैं गौरव यादव, यूपी से क्या है नाता