गो फर्स्ट के यात्रियों की बढ़ी चिंता, एयरलाइन ने 28 मई तक फ्लाइट्स की रद्द
वित्तीय संकट में फंसी गो फर्स्ट (Go First) ने 28 मई, 2023 तक फ्लाइट्स रद्द (Flight Cancel) कर दी हैं. इससे पहले परिचालन संबंधी कारणों का हवाला देते हुए 26 मई तक फ्लाइट्स संचालन को स्थगित करने की घोषणा की गई थी. एयरलाइन ने उम्मीद जताई थी कि वह जल्द ही बुकिंग फिर से शुरू कर सकेगी.
बता दें कि स्वैच्छिक दिवाला कार्यवाही का सामना कर रही गो फर्स्ट की फ्लाइट्स बीते 3 मई से बंद है. एयरलाइन ने अपने दिवालिया याचिका में कहा था कि वह भारी वित्तीय संकट का सामना कर रही है. दिवालिया याचिका के बाद, डीजीसीए ने एयरलाइन को एक कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा था कि आखिर फ्लाइट्ल को चलाने में फेल होने के बाद उसका लाइसेंस क्यों न रद्द कर दिया जाए. साथ ही उसने गो फर्स्ट को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से और हवाई टिकटों की बिक्री बंद करने के लिए भी कहा था.
DGCA ने रिवाइवल प्लान 30 दिन के अंदर जमा करने को कहा
एविएशन रेगुलेटर नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने गो फर्स्ट को अपना रिवाइवल प्लान 30 दिन के अंदर जमा करने को कहा है. इसके साथ डीजीसीए ने एयरलाइन से उससे उड़ान भर सकने योग्य विमानों, पायलट और अन्य कर्मचारियों, मेंटीनेंस और फंड सहित अन्य चीजों की जानकारी देने को भी कहा है. डीजीसीए ने यह आदेश उसके 8 मई को जारी कारण बताओ नोटिस पर एयरलाइन की ओर से आए जवाब के बाद जारी किया है.