गोवा से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 12 घंटे लेट, यात्रियों ने किया हंगामा, एयरलाइंस ने मांगी माफी
गोवा, 16 जनवरी,
रविवार को गोवा से दिल्ली आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 12 घंटे की देरी से उड़ी। गोवा एयरपोर्ट से सुबह 10:45 बजे की फ्लाइट रात 10:06 बजे उड़ान भरी। घने कोहरे के कारण विमान एक घंटे बाद करीब 11 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा. इससे गुस्साए यात्री विमान से उतर गए और विमान की पार्किंग में बैठ गए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यात्री विमान की पार्किंग में जमीन पर बैठकर खाना खाते नजर आ रहे हैं. 15 सेकेंड के इस वीडियो में बैकग्राउंड में अन्य फ्लाइट्स भी उड़ान भरती नजर आ रही हैं. इससे यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं. इस मामले पर इंडिगो एयरलाइंस ने माफी मांगी है. इंडिगो एयरलाइंस ने सोमवार को कहा कि घने कोहरे के कारण विमान ने गोवा से देर से उड़ान भरी. इसके बाद फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया, जैसे ही विमान से सीढ़ी जुड़ी, यात्री बाहर आ गए. उन्होंने टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश करने से इनकार कर दिया. इसके बाद सीआईएसएफ जवानों और एयरपोर्ट स्टाफ ने सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. भविष्य में ऐसी स्थिति न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।