गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गौशालाओं को मौजूद गौवंश का मापदंड मानकर राशि निर्धारित कर चैक वितरित किए
अम्बाला, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने निवास स्थान पर हरियाणा सरकार द्वारा स्वीकृत चारा अनुदान योजना के तहत रामबाग गौशाला अम्बाला छावनी को 8.73 लाख रुपये, गौशाल ट्रस्ट सोसायटी स्पाटू रोड अम्बाला को 5 लाख 8 हजार 500 रुपये व भगवान श्रीपरशुराम गौशाला खतौली को 1 लाख 35 हजार रुपये के चैक वितरित किये। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के उपमंडल अधिकारी डा0 दलजीत सिंह ने बताया कि जिला अम्बाला में कुल 13 रजिस्टर्ड गोशालाएं हैं जिनके लिए हरियाणा सरकार द्वारा अनुदान स्वीकृत किया गया है। चारा अनुदान की राशि गोशाला में मौजूद गौवंश का मापदंड मानकर निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि हरियाणा गोसेवा आयोग गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। इसी श्रंखला में राज्य भर से चल रहे बेसहारा गोवंश मुक्त अभियान के अंतर्गत जो भी गोशाला 50 गोवंश को शरण देंगी उन्हें एकमुश्त 3,50,000 रूपये की राशि दी जायेगी एवं गोवंश को 20 से 40 रूपये दैनिक खुराक की राशि भी गोशालाओं को उपलब्ध करवायेगी। इस अवसर पर गोशालाओं के प्रबंधन से जुड़े लोग भी उपस्थित रहे।