गुरु नानक देव थाईलैंड गए थे, राहुल के बयान पर BJP बोली- कब तक माफ करें?

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरु नानक देव को लेकर ऐसा बयान दे दिया है, जिससे बवाल मच गया है. राहुल गांधी ने कहा था कि गुरु नानक देव थाईलैंड गए थे. इस पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सवाल पूछे हैं, कि यह जानकारी आखिर राहुल गांधी को कहां से मिली है? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को गंभीरता से बात कहनी चाहिए, वे बताएं कि उन्हें यह जानकारी कहां से मिली और आखिर हम कब तक उनकी बेवकूफी को माफ करते रहेंगे. राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान भाजपा, आरएसएस और केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए और अपनी भारत जोड़ो यात्रा के बारे में प्रवासी भारतीयों को जानकारी दी.
भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि गुरु नानक देव ने अपने समय दूर- दूर तक यात्राएं की थीं. वे मक्का, थाईलैंड और श्रीलंका गए थे. राहुल गांधी के भाषण का यह हिस्सा सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है. राहुल ने कहा ‘ हमने जो यात्रा की वह तो गुरु नानक देव जी की यात्रा की तुलना में कुछ भी नहीं है. मैंने कहीं पढ़ा कि गुरु नानक जी मक्का, सऊदी अरब और थाईलैंड तक गए थे. वे श्रीलंका भी गए थे. ये महापुरुष पहले ही भारत जोड़ो जैसी यात्रा कर चुके थे और उस समय हम पैदा भी नहीं हुए थे. इस बयान को लेकर सिख नेताओं समेत भाजपा मुखर हो गई है.
राहुल गांधी बताएं कि यह जानकारी उन्होंने कैसे हासिल की
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा राहुल गांधी बताएं कि यह जानकारी उन्होंने कैसे हासिल की. उन्होंने सवाल पूछा कि यह जानकारी कहां से मिली और आखिर हम कब तक उनकी बेवकूफी को माफ करते रहेंगे. भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह ने भी कहा मुझे उम्मीद है कि सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देगी. राहुल गांधी गुरु नानक देव जी तुलना भारत जोड़ो यात्रा से कर रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा राजनीतिक लाभ के लिए थी, लेकिन सिखों के गुरु ने ज्ञान का प्रकाश फैलाने और मानवता के लिए यात्रा की थी