गुरदासपुर: दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत
गुरदासपुर, 29 जून, 2023
बटाला से काहनूवान रोड पर गांव शेरपुर के पास एक भयानक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की बजरी से भरे टिप्पर के नीचे आने से मौत होने की दुखद खबर सामने आई है।
इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अमरपाल सिंह 19 पुत्र स्वर्गीय हीरा सिंह निवासी भगियान (भागीनंगल) जो कि मलकपुर आईईएलटीएस सेंटर में आईईएलटीएस कर रहा था, मोटरसाइकिल से गांव लौट रहा था। दोपहर को काहनूवान की तरफ से आ रही बजरी की चपेट में वह आ गया, एक भरे हुए टिप्पर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही थाना सेखवां की पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी व क्रेन की मदद से शव को टिप्पर के नीचे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बटाला भेज दिया। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक टिप्पर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने टिप्पर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.