गुजरात से दुबई जा रहा था स्पाइसजेट का विमान, पाकिस्तान में करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, जानें कारण
बीते कुछ समय से विभिन्न एयरलाइंस में किसी न किसी तरह की समस्या के कारण इमरजेंसी लैंडिंग की आवश्यकता पड़ती रहती है। कभी यह तकनीकी खराबी के कारण होतो है तो कभी किसी मेडिकल इमरजेंसी के कारण। मंगलवार को भी एक भारत के एक विमान की पाकिस्तान में ऐसी ही आपातकालीन लैंडिंग की खबर निकलकर सामने आई है। एयरलाइंस की ओर से बताया गया है कि उनके अहमदाबाद से दुबई जाने वाली फ्लाइट को एक इमरजेंसी के कारण पाकिस्तान में लैंड कराया गया है। आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला।
स्पाइसजेट ने जानकारी दी है कि उनके बोइंग 737 विमान एसजी-15 (अहमदाबाद-दुबई) को रास्ते में एक मेडिकल इमरजेंसी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया। एयरलाइंस ने बताया है कि विमान को पाकिस्तान के कराची में सुरक्षित उतार लिया गया है। एयरलाइंस की ओर से इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
SpiceJet Boeing 737 aircraft operating flight SG-15 (Ahmedabad- Dubai) was diverted to Karachi due to a medical emergency. The aircraft has landed safely in Karachi. Further details are awaited: SpiceJet Spokesperson
— ANI (@ANI) December 5, 2023