गारबेज प्राेसेसिंग प्लांट में काम करते वक्त महिला सफाईकर्मी का हाथ कटा

गारबेज प्राेसेसिंग प्लांट में काम करते वक्त महिला सफाईकर्मी का हाथ कटा
सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम के खिलाफ दिया धरना, 20 लाख रुपए मुआवजे की उठाई मांग
चंडीगढ़। गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां काम करते हुए एक महिला कर्मचारी का हाथ कट गया। इस मामले को लेकर अन्य सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार को बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों ने डड्डूमाजरा में धरना दिया। सफाई कर्मियों का आरोप है कि घायल महिला का हाल जानने के लिए कोई भी सीनियर अधिकारी नहीं पहुंचा।
नगर निगम की लापरवाही से सफाई कर्मचारी रोशनी के साथ दुखद हादसा हुआ है। इस पर जस्टिस फॉर सफाई कर्मचारी के राष्ट्रीय संयोजक भगत राज तिसावर व चंडीगढ़ यूनिट के कन्वीनर राजकुमार जालान ने गहरा दुख व्यक्त किया । जस्टिस फॉर सफाई कर्मचारी रोशनी सफाई कर्मचारी के साथ है और नगर निगम की तरफ से ज्यादा से ज्यादा मुआवजा और नौकरी दिलाने के लिए संगठन संघर्षरत है। जस्टिस फॉर सफाई कर्मचारियों की यूनिट चंडीगढ़ में रोशनी के परिवार में एक को पक्की नौकरी और 20 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग कर रही है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now