गणतंत्र दिवस की पुर्व संध्या पर दिवियांग बच्चो ने जीता दिल
चंडीगढ़ ( अजीत झा ) : टैगोर थिएटर में गणतंत्र दिवस की पुर्व संध्या कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया जिसमे सरकारी उच्च विद्यालय के दिवियांग बच्चो ने साइन लैंग्वेज में राष्ट्रीय गान गाकर सबका मन मोह लिया, उपस्थित मननीय मुख्य अतिथि एडवाइजर श्री धर्मपाल, एजुकेशन सेक्रेटरी पुरवा गर्ग, डायरेक्टर ऑफ़ स्कूल एजुकेशन एच.पी.एस. बरार ने बच्चो की तारीफ की, इंदिरा कॉलोनी की मुख्याध्यापिका सुनीता शर्मा ने बच्चो को बधाई दी और इसका सारा श्रेय अध्यापक मोहम्मद इंतजार को देते हुए कहा इंतजार सर सदैव इन दिवियांग बच्चो पर कड़ी मेहनत करते रहते है जिससे स्कूल का नाम सदैव रोशन होता रहता है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now