खूबसूरत जीवन उसे ही कहा जाएगा जिसमें दूसरों की भलाई का ख्याल हो!

0

 

डॉ कमलेश कली

जीवन भागता हुआ सा प्रतीत होता है,हम जीवन की रोजमर्रा की आवश्यकताओं की पूर्ति में इतने व्यस्त हो जाते हैं और भूल जाते हैं कि हम चाहते क्या हैं? ब्रह्मा कुमारीज़ की दादी जानकी कहा करती थी, हाथों को तो कर्म में बिज़ी रखो, परंतु दिल और दिमाग से बी ईज़ी रहो, अर्थात दिल और दिमाग को हल्का रखो, यहां पर बोझ लेकर चलोगे तो जीवन से भी त्रस्त हो जाओगे।

 

पाश्चात्य जगत के एक प्रसिद्ध सफल व्यवसाई के अनुभवों को पढ़ रही थी,वह लिखते हैं कि वो जीवन में आशाओं और आकांक्षाओं के बीच झूलते हुए,कभी सफलता और असफलता के स्वाद चखते हुए सतत व्यस्त रहते हुए,भाग दौड़ की जिंदगी जी रहे थे,”समय नहीं है और बहुत व्यस्त हूं,” ये दो वाक्य उनके साथ जुड़ से गये थे ।

 

एक दिन जब वो अपनी बिल्कुल नई और महंगी कार ड्राइव करके आ रहे थे, तो उनकी कार पर किसी ने ज़ोर से पत्थर फेंका। उन्होंने गाड़ी को रोका और देखा कि उस पर बहुत बड़ा निशान और डेन्ट पड़ गया था,एक दम गुस्से से लाल पीला हो गया और यह जानने के लिए कि किसने पत्थर फेंका है, उसे सबक सिखाने के इरादे से इधर उधर देखने लगा।

 

सामने से आता छोटा सा सात आठ साल का लड़का दिखाई दिया और वह रोते हुए बोला कि उसने यह पत्थर फेंका है, ताकि रुक कर आप मेरी सहायता करें, मेरा बड़ा भाई चल नहीं सकता,वह अपनी व्हील चेयर से लुढ़क गया है और उसे चोट लगने से खून बह रहा है, मैं अकेला उसे उठा नहीं सकता,वह नन्हा लड़का बिलखते हुए बोला कि कोई अपनी कार रोक ही नहीं रहा ,कब से लोगों को सहायता के लिए पुकार कर ,चीख कर गुहार लगा रहा हूं ,पर कोई सुनता ही नहीं।वह बच्चा सुबकते हुए बोला , मुझे मजबूरन पत्थर फेंक कर आपको रोकना पड़ा।

 

बस उस समय मुझे यह अहसास हुआ कि हम कहां भागे जा रहे हैं, हमें ठहरने के लिए किसी को पत्थर फेंकने पड़ रहे हैं।वह आगे लिखते हैं कि उन्होंने अपनी गाड़ी का वो डेन्ट और निशान कभी सही नहीं करवाया, हमेशा यह याद दिलाने के लिए कि इतनी तेज गति से भी दौड़ने की आवश्यकता नहीं, हो सकता है कि किसी को हमारी मदद की जरूरत हो।

 

जीवन को सुंदर और सुखी बनाने के लिए, सिर्फ अपने लिए व्यस्त रहना ही जरूरी नहीं, खूबसूरत जीवन उसे ही कहा जाएगा जिसमें दूसरों की भलाई का ख्याल हो। खूबसूरत है वो हाथ जो किसी के लिए मुश्किल वक्त का सहारा बन जाएं, खूबसूरत है वो चेहरा जो दूसरों की खुशी देखकर खिल जाएं।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *