खुद को आर्मी अफसर बताकर 500 लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले दो भाई गिरफ्तार

0

दिल्ली, 8 अक्टूबर

 

खुद को आर्मी अफसर बताकर 500 लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले दो सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

 

शाहदरा साइबर थाना पुलिस ने फर्जी सैन्य अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान गांव नाहेरा, नूंह, मेवात, हरियाणा निवासी इलियास और यूसुफ के रूप में हुई है। दोनों 500 से ज्यादा वारदातों में शामिल हैं। इन लोगों ने देशभर में लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है. समय के साथ ठगी का तरीका बदलता रहता है. सिर्फ डायलिंग, सेक्सटॉर्शन, स्क्रीन शेयरिंग के अलावा ठगी की कई तरकीबें हैं।

पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. इनके पास से घटना में प्रयुक्त चार मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि चार अक्टूबर को साइबर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था. शाहदरा निवासी आकाश पांचाल ने बताया कि वह पानी की टंकी का काम करता है। उन्होंने जस्ट डायल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.

 

 

 

 

 

 

हाल ही में एक आर्मी ऑफिसर ने उनके वॉट्सऐप नंबर पर एक मैसेज भेजा. उन्होंने महिपालपुर आर्मी कैंप में टैंकर लगाने की बात कही. आरोपी ने पीड़ित से कहा कि टैंकर मिलने के बाद उसकी अग्रिम राशि और पानी के पैसे तुरंत दे दिए जाएंगे। पीड़िता आरोपी के झांसे में आ गई। उनके अनुरोध पर उसने आरोपियों को 3.26 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उन्होंने अपना टैंकर महिपालपुर स्थित आर्मी कैंप की ओर भेजा. वहां सेना के अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया कि टैंकर के लिए कोई ऑर्डर था.

 

 

मामले की जांच के लिए एसआई नंदन सिंह व अन्य की टीम गठित की गयी. पुलिस ने जारी की मोबाइल नंबर की सीडीआर. लगातार टेक्निकल सर्विलांस जांच के बाद टीम ने नूह के गांव नाहेरा में छापा मारकर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से बरामद मोबाइल फोन से सैकड़ों लोगों से व्हाट्सएप चैट की गई। कई लोगों के अश्लील वीडियो और अन्य सामग्री भी मिली. जांच के दौरान 70 शिकायतें तुरंत आरोपियों के पास से बरामद चार मोबाइल फोन से जुड़ीं. जांच के दौरान तेलंगाना में साढ़े चार से ज्यादा शिकायतों की पुष्टि हुई. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने 500 से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है.

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *