क्रिसमस और नए साल पर फंसे हिमाचल प्रदेश के पर्यटक, लगा कई किलोमीटर लंबा जाम
शिमला, 24 दिसंबर,
हिमाचल प्रदेश में आज पर्यटकों की भीड़ है. बड़ी संख्या में लोगों के निकलने से सड़कों पर कई किलोमीटर तक जाम लग गया है. क्रिसमस और नए साल से पहले हिमाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे. बर्फ देखने की चाहत रखने वाले ज्यादातर पर्यटक मनाली जा रहे हैं.
बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से सोलंग में करीब 4 से 5 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. इस जाम में सैकड़ों गाड़ियां फंस गईं, जिससे बीती रात करीब 11.30 बजे तक जाम लगा रहा.
चूंकि मनाली में अभी तक बर्फ नहीं गिरी है, इसलिए लोग मनाली से रोहतांग की ओर बर्फ देखने जा रहे हैं. रोहतांग, सिस्सू, कोकसर से रात को मनाली लौट आएं। यह स्थिति अगले पांच से छह दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है.
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now