क्राइम ब्रांच नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
पंचकूला/ :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, जिला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा देसी शराब के 108 पव्वो सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतपाल उर्फ पाण्डे पुत्र राम लौटे वासी गाँव भुज कवंर टिक्कर माफी सुलतानपुर उतर प्रदेश हाल खडक मगोंली पंचकूला के रुप में हुई ।
गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध शराब के 108 पव्वे बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना 7 पंचकूला मे आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।