क्यों हो रहा है कपिल शर्मा शो बंद, इन कारणों से ऑफ एयर होने जा रहा है ‘द कपिल शर्मा शो’

0

टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ काफी पॉपुलर हैं। हर एपिसोड में कपिल शर्मा के साथ बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के बड़े स्टार्स शामिल होते हैं। मगर कपिल शर्मा शो के फैंस के लिए निराश कर देने वाली खबर हैं। जी हां, ‘द कपिल शर्मा शो’ बंद होने जा रहा है। घबराइए मत, ये सिर्फ टेम्परेरी यानी अस्थाई रूप से बंद हो रहा है। बताया जा रहा है कि जून में इस सीजन का आखिरी एपिसोड शूट होगा। फिर कपिल शर्मा ब्रेक लेंगे और कुछ समय बाद फिर से ‘कपिल शर्मा शो’ वापस लौटेगा।

 

पिछले कई साल से ‘द कपिल शो’ फैंस को एंटरटेन कर रहा है। इस शो की जर्नी दो अलग अलग चैनल पर देखी गई। हर बार कॉमेडियन Kapil Sharma इसे होस्ट करते हैं और अपनी टोली के साथ नई नई थीम पर इस कार्यक्रम को चलाते हैं। बीच बीच में वह सीजनल ब्रेक भी लेते हैं। अब एक बार फिर समय हो गया है कि जब टीम छुट्टी पर जा रही है।

क्यों हो रहा है कपिल शर्मा शो बंद

‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल शर्मा अब रेस्ट लेना चाहते हैं। इसीलिए शो को अस्थाई रूप से बंद करने पर विचार चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि, “सीजनल ब्रेक हर बार शो की टीआरपी के लिहाज से सही बात हुआ है। इस जरिए मेकर्स शो के कंटेंट और कास्ट में भी हेरफर कर पाते हैं। साथ ही, एक्टर्स को भी एक ब्रेक की जरूरत होती है ताकि तरोताजा होकर शो में लौटें। साथ ही लगातार शो के चलने से उबाऊ और नीरस होने के चांस भी बढ़ जाते हैं। इसीलिए ब्रेक लेना एक सही प्रयोग होता है।”

जून में आएगा द कपिल शर्मा शो का आखिरी एपिसोड!

इस सीजन का आखिरी एपिसोड कब तक आएगा? इसका जवाब देते हुए शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ‘अभी तक ऐसी कोई डेट फाइनल नहीं हुई है। लेकिन तैयारी ये है कि मई के आखिर तक वह शूट को रैप करेंगे। फिर उम्मीद है कि जून तक सीजन खत्म हो जाए।’

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *