क्या है वजह – आखिर क्यों 27% लोगों ने अब तक टैक्स नहीं भरा है

0

ITR भरने की आखिरी तारिख 31 जुलाई है लेकिन है अभी तक 27 % लोगों ने टैक्स रिटर्न नहीं भरा है |

वही 14 % करदाताओं का का कहना है कि 31 जुलाई तक टैक्स नहीं भर पायेंगे जिसका कारण सबका अलग – अलग है | देश के कई हिस्सों में बाढ़ की वजह से लोगों को ITR भरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | वही कुछ हिस्सों में बाढ़ की वजह से इन्टरनेट और बिजली की समस्या से परेशान है |

यह बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोकल सर्कल्स (LocalCircles) के सर्वे में सामने आई है। 31 जुलाई तक रिटर्न न भरने पर 5 हजार रुपए और समय के साथ यह जुर्माना बढ़ सकता है |

लोकल सर्कल्स के अनुसार 70% लोगों ने भरा टैक्स

सर्वे में 315 जिलों के 12 हजार लोगों की प्रतिक्रियाएं ली गईं।

लगभग 68% उत्तरदाता पुरुष थे, जबकि 32% महिलाएं थीं

70% करदाताओं ने इनकम टैक्स रिटर्न जमा कर दिया है

05% लोगों ने कोशिश की, लेकिन रिटर्न जमा नहीं कर पाए

08% लोगों ने कहा- महीने के अंत में ITR फाइल कर देंगे

14% लोगों ने कहा- डेडलाइन तक टैक्स भर पाना मुश्किल

टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते अमे अब  दो ऑप्शन मिल रहे हैं। 1 अप्रैल, 2023 से नए स्लैब का ऑप्शन दिया गया था।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *