क्या आपने देखी है ऐसी ट्रिक? शख्स ने बाइक को बनाया 7 सीटर, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान!
जुगाड़ का नाम सुनते ही हर किसी के दिमाग में सबसे पहले भारत और भारत के लोगों का नाम आता है। ऐसा हो भी क्यों न, हर गली-मोहल्ले में ऐसे इंजीनियर बैठे होते हैं जो अपनी तरकीबों से अच्छे-अच्छे इंसान का भी दिमाग हिला सकते हैं। जब जुए की बात आती है तो भारत के लोगों को कोई नहीं रोक सकता। और हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर हर थोड़े दिन में इसके वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक शख्स की चालाकी देखने को मिली है. आइये आपको बताते हैं इस शख्स के खेल के बारे में.
Viral video
https://www.instagram.com/reel/C4mgb2iPCoZ/?igsh=bXI2YTdtb3Nwanhh
आज तक आपने कई तरह की गाड़ियां देखी होंगी। आज हम बात करेंगे बाइक्स के बारे में. बाइक पर कितने लोग बैठ सकते हैं? जो लोग इस नियम के बारे में जानते हैं उनके लिए उत्तर 2 होगा। लेकिन कुछ लोग नियम तोड़कर बाइक पर 3 या 4 लोगों को बैठा लेते हैं. लेकिन इस शख्स ने दो कदम आगे बढ़कर बाइक को मॉडिफाई कर 7 सीटर बना दिया। वायरल वीडियो में एक ही बाइक पर 7 लोग बैठे नजर आ रहे हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उक्त व्यक्ति ने बाइक के पीछे लोहे की सीट बनाकर फिट कर ली है और वह अपने अलावा 6 लोगों के साथ बाइक चला रहा है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर bhupender_singh_39t नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में पूछा, ‘आपको 7 सीटर बाइक कैसी लगी?’ खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1 करोड़ 44 लाख लोग देख चुके हैं और 5 लाख 21 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- कार खरीदने की सोच रहा था, इस वीडियो को देखने के बाद कैंसल कर दिया. एक अन्य यूजर ने लिखा- लंबा चालान काटेंगे. एक अन्य यूजर ने लिखा, अंतर सिर्फ 19-20 का है.