कौमी इंसाफ मोर्चा ने फिर मुख्यमंत्री आवास की तरफ कूच करने का किया प्रयास, पुलिस ने चंडीगढ़ बार्डर पर रोका
मोहाली। जगतार सिंह हवारा को पंजाब की जेल में शिफ्ट न किए जाने पर नाराज कौमी इंसाफ मोर्चा ने फिर मुख्यमंत्री आवास की तरफ कूच करने का फैसला किया। इसी कड़ी में सोमवार को 31 सदस्यीय जत्था दोपहर डेढ बजे सीएम आवास की तरफ जाने के लिए रवाना हुआ। इसकी अगुवाई अकाल यूथ नेता जसविंदर सिंह राजपुरा और इंदरवीर सिंह ने की।
जत्थे को पुलिस ने चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर बैरिकेड लगाकर आगे जाने से रोक लिया। पुलिस से आगे भेजे जाने के लिए कहा गया लेकिन आदेश न होने की बात कहकर आगे नहीं जाने दिया गया। इसके बाद वे पहले की तरह चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर बैठ गए और सरकार विरोधी नारे लगाए और बंदी सिखों की रिहाई की मांग की। इतना ही नहीं मोर्चे ने बड़ा एलान करतेहुए कहा है कि मंगलवार से रोज 31 जत्था सीएम आवास की तरफ जाएगा लेकिन वह किसी भी रास्ते से जा सकता है। हर रोज नए रास्ते से चंडीगढ़ में दाखिल होने की कोशिश की जाएगी।