कोर्ट में देर से पहुंचना पुलिसवालों को पड़ा महंगा, घास काटने की मिली सजा
कोर्ट में देर से पहुंचना पुलिसवालों को पड़ा महंगा, घास काटने की मिली सजा
नई दिल्ली, 22 नवंबर
पुलिस कर्मियों को कोर्ट में देर से आना महंगा पड़ गया है। कोर्ट में आधे घंटे देरी से पहुंचने पर उन्हें घास काटने की सजा सुनाई गई. यह घटना महाराष्ट्र की है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, कोर्ट में देर से पहुंचने पर होने वाले घाटे को कम करने का काम पुलिसवालों को दिया गया है. इस मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी दे दी गई है.
यह मामला महाराष्ट्र के परभणी जिले का है। थाना मानववत के एक कांस्टेबल और एक हेड कांस्टेबल को घास काटने के आरोप में सजा सुनाई गई है। इस सजा से असंतुष्ट पुलिसकर्मियों ने इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परभणी ने एसपी इंचार के हवाले से बताया है कि उचित कार्रवाई के लिए न्यायपालिका को एक विस्तृत रिपोर्ट भेज दी गई है.