कोरोना के 1743 नए मामलों की पुष्टि, बढ़ गई एक्टिव मरीजों की संख्या
Covid 19 in India: कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। इस बीच बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 1743 नए मामलों की पुष्टि की गई है। इसी के साथ एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 10,300 पहुंच चुकी है। बता दें कि एक्टिव मामले 0.02 फीसदी हैं। वहीं रिकवरी रेट का दर 98.79 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में कुल 932 लोगों का कोरोना से इलाज कर घर ठीक किया जा चुका है। देश में कोरोना से अबतक कुल 4,41,64,815 लोगों को इलाज के जरिए ठीक किया जा चुका है। साप्ताहिक संक्रमण दर 1.39 फीसदी और दैनिक संक्रमण दर 3.19 फीसदी है।
देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले
देश में अबतक 220.65 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। जिसमें 95.20 करोड़ वैक्सीन दूसरे डोज के लिए और 22.86 करोड़ डोज प्रीकॉशन डोज के लिए आवंटित किए गए हैं। अबतक कुल 92.10 करोड़ लोगों का कोरोना जांच किया जा चुका है, जिसमें पिछले 24 घंटे में 56,551 लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए हैं। इसी कड़ी में रविवार के दिन 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 1,890 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन के 1,590 मामलों की तुलना में अधिक थे।