कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर केंद्र अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री आज करेंगे हाईलेवल मीटिंग

देश में एक बार फिर कोरोना के मामले डराने लगे हैं। कई राज्यों में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना की इस बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर मोदी सरकार एक बार फिर एक्शन में है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी भी शामिल होंगे।
5 हजार 335 नए मामले
बता दें कि पिछले चौबीस घंटे में देश भर में कोरोना के 5 हजार 335 नए मामले सामने आए हैं। 195 दिनों के बाद एक दिन में कोरोना के नए मामलों की सबसे बड़ी संख्या है। पिछली बार इससे ज्यादा केस 23 सितंबर, 2022 को आया था तब एक दिन में 5 हजार 383 नए केस सामने आए थे। देश भर में फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 25 हजार 587 हैं। कोरोना के बढ़ते केस के बीच कोरोना के नए वैरिएंट XBB.1.16 ने भी टेंशन और बढ़ा दी है।
बढ़ते कोविड मामलों को लेकर राज्यों का दिशानिर्देश दिए हैं और PM मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी की थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य… pic.twitter.com/0TpkNuGfT6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2023