कोमी इंसाफ मोर्चा में भाग लेने वाला निकला स्नैचर – एक दिन पहले महिला से छीना था पर्स

0

रागा न्यूज़, चंड़ीगढ़।
बंदी सिखों की रिहाई के लिए बीते 7 जनवरी से मटौर बैरियर पर चल रहे प्रदर्शन का हिस्सा बने एक प्रदर्शनकारी को चंडीगढ़ पुलिस ने स्नैचिंग केस में पकड़ा है। आरोपी की पहचान लुधियाना के 42 वर्षीय हरजीत सिंह के रूप में हुई है। वहीं मामले में एक साढ़े 17 साल के नाबालिग को भी पुलिस ने काबू किया है।

दोनों को राम दरबार कॉलोनी, फेज-1 के प्रिंस नामक व्यक्ति का मोबाइल स्नैच करने के मामले में काबू किया गया है। चंडीगढ़ पुलिस ने मामले में FIR दर्ज करने के एक घंटे में दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। बीते 13 फरवरी को सेक्टर 49 थाना पुलिस ने IPC की धारा 379-ए और 34 के तहत केस दर्ज किया था। मामले में शिकायतकर्ता मोहाली के सेक्टर 80 में एक सैलून में काम करता है।

एक ने पकड़ा, दूसरे ने छीना शिकायतकर्ता ने बताया कि बीती 13 फरवरी को रात 9 बजे वह पैदल अपने घर की ओर जा रहा था। जब वह बुड़ैल जेल के पास सेक्टर 50/51 के रोड पर पहुंचा तो दोनों आरोपी उसके नजदीक आए। इनमें से एक ने उसके हाथ पकड़ लिए। दूसरे आरोपी ने उसकी जेब से आई फोन स्नैच किया और भाग गए। मोबाइल के कवर में उसका आधार कार्ड और 200 रुपए थे।

पुलिस ने ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से बुड़ैल जेल के पास नाका लगाकर पकड़ लिया। वहीं दूसरा आरोपी भी घंटे में ही काबू कर लिया गया। पुलिस ने इनके द्वारा लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है । हरजीत सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह मटौर बैरियर पर लगे कोमी इंसाफ मोर्चा में भाग ले रहा है। पिछले एक सप्ताह से वह मोर्चा में ही रह रहा है। पकड़े गए नाबालिग को जुवेनाइल होम भेज दिया गया है। पुलिस हरजीत से पूछताछ कर रही है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *