कॉमेडियन भारती सिंह को कमर में लगी गंभीर चोट
![](https://ragazone.com/wp-content/uploads/2023/09/collage-maker-16-sep-2023-07-01-am-757-1694827898.jpg)
फेमस कॉमेडियन भारती सिंह अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और शानदार पंचलाइन्स के लिए जानी जाती हैं। वह शोज के साथ-साथ अपना यूट्यूब पचैनल भी चलाती हैं, जिसमें वह अपनी डेली लाइफ के बारे में फैंस को बताती रहती हैं।ऐसे में हाल ही में, भारती सिंह ने अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर कर कुछ ऐसा बता दिया है,जिसकी वजह से उनके फैंस टेंशन में आ गए हैं।
भारती नें अपने वीडियो में बताया है कि वो घर में बेड से नीचे गिर पड़ीं, जिसकी वजह से उनकी कमर में गंभीर चोट आई है। दरअसल, अपने साथ हुए इस पूरी घटना के बारे में बात करते हुए भारती ने अपने लेटेस्ट वीडियो में बताया है कि उनके साथ जब यह हादसा हुआ, तब वह सिर की मसाज करवा रही थीं उनके हाथ में फोन था, और उनका ध्यान भटक गया। जिसकी वजह से वह बेड से नीचे गिर गईं।इस वजह से कॉमेडियन की कमर में काफी चोट लग गईं, जिसके बाद हर्ष लिंबाचिया उन्हें अस्पताल लेकर गए। यहां पर उनका एक्सरे किया गया। हालांकि, एक्सरे में भारती को कोई गंभीर चोट नहीं आई उनकी हालत ठीक बताई गई है। लेकिन, डॉक्टर ने भारती को पूरी तरह बेड रेस्ट के लिए कहा है।