केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने 35वें स्थापना दिवस पर विश्वास फाउंडेशन को किया सम्मानित :-
चंडीगढ़ 13 जनवरी 2023। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का 35वां स्थापना दिवस 5 बेतार वाहिनी द्वारा बीते कल से चंडीगढ़ में बड़े ही धूमधाम से मेले का आयोजन करके मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के समापन समारोह वाले दिन व आज लोहड़ी के पावन पर्व के उपलक्ष्य पर श्री विशाल कंडवाल कमांडेंट 5 सिग्नल बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान विश्वास फाउंडेशन को रक्तदान शिविर में सहयोग करने की एवज़ में दिया गया। ये स्मृति चिन्ह विश्वास फाउंडेशन की और से साध्वी नीलिमा विश्वास अध्यक्ष, साध्वी शक्ति विश्वास उपाध्यक्ष, ऋषि सरल विश्वास व ऋषि मोहित विश्वास ने रिसीव किया। संस्था को सम्मान देने की प्रक्रिया में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल से हरबिंदर सिंह सेकेंड इन कमांड, पी आर झा डिप्टी कमांडेंट, गुरदेव सिंह इन्स्पेक्टर व कर्मजीत सिंह सब इन्स्पेक्टर उपस्थित रहे।