केजरीवाल की डाइट और दवा से जुड़ी याचिका पर फैसले का दिन, VC के जरिए डॉक्टर से मिलने की मांग

दिल्ली से रांची तक इंसुलिन पर सियासी बयानबाजी के बीच शराब घाटाले के आरोप में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर आज दो अलग-अलग कोर्ट में दो फैसले का दिन है। पहला अरविंद केजरीवाल की इंसुलिन की मांग और डाइट संबंधी याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट फैसला सुना सकता है। इस मामले कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से रिपोर्ट भी तलब की है। दूसरा ED के समन को चुनौती देने और गिरफ्तारी से संरक्षण की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल को गिरफ्तारी से संरक्षण देने से मना कर दिया था जिसके बाद केजरीवाल को ED ने गिरफ्तार कर लिया।
इन दो मामलों में कोर्ट का क्या फैसला होगा ये तो आज पता चल जाएगा लेकिन शराब घोटाले की जांच से शुरू हुई दिल्ली की सियासत में अब शुगर लेवल हाई होता जा रहा है और इंसुलिन पर पॉलिटिक्स ने आम आदमी पार्टी व बीजेपी को आमने-सामने ला दिया है।
रांची की इंडी अलायंस की रैली में केजरीवाल की पत्नी ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने अपने पति को जेल में मारने की आशंका जताई तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने जेल प्रशासन की रिपोर्ट को लेकर प्रोटेस्ट किया। दिल्ली की मंत्री आतिशी तो इंसुलिन लेकर तिहाड़ जेल के बाहर भी पहुंच गईं। जेल के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों को इंसुलिन का पैकेट थमाते हुए आप नेता ने फोटोसेशन कराया।