केंद्रीय मंत्री के घर पर चली गोली, एक की मौत
लखनऊ, 1 सितंबर
लखनऊ के दुबगा में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर के अंदर गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई. मृतक की पहचान विनय श्रीवास्तव के रूप में हुई है. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है.मामला ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बेगरिया गांव का है. विनय श्रीवास्तव के परिजनों ने लिखित शिकायत दी है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर की पिस्टल से विनय की मौत हुई है.
ये गोली से हुआ. ठाकुरगंज दुबगा पुलिस मौके पर पहुंच गई है। विनय श्रीवास्तव केंद्रीय मंत्री के बेटे के करीबी थे.
बताया जा रहा है कि जिस वक्त गोली चली उस वक्त घर में कई अन्य लोग भी मौजूद थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई है. उसके सिर में गोली मारी गयी है. मौके पर फॉरेंसिक टीम भी मौजूद है।घटना की जांच की जा रही है। गोली क्या स्थितियाँ इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, मामले को लेकर मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि जब उन्हें मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने कमिश्नर और अन्य पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. साथ ही मृतक के परिजनों के आरोप पर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है, जो भी सच होगा वह सामने आ जायेगा.