कुरुक्षेत्र का वीआईपी रोड, सचिवालय भी पास और Audi कार पर चलीं ताबड़तोड़ गोलियां
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में वीआईपी रोड पर सुंदरपुर फ्लाईओवर के ऊपर आज ताबड़तोड़ गोलियां चल गईं। ये फायरिंग एक Audi कार पर हुई जिसका नंबर HR-01-U-0057 है। गाड़ी पर दनादन 5 राउंड फायर किए गए। इस हमले में गाड़ी के अंदर बैठे युवक के माथे को छूते हुए गोली निकल गई। फिलहाल घायल युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उसने बताया कि हमलावर बाइक पर आए थे। वहीं लघु सचिवालय के नजदीक गोलियां चलने से सनसनी मच गई है।
कार चालक पर चलीं 5 गोलियां, एक छूकर निकली
जानकारी मिली है कि कुरुक्षेत्र में सेक्टर 10 में आईलेट सेंटर संचालक बलराम सिंह बूरा की ऑडी गाड़ी पर दो बाइक सवार अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
गाड़ी में पत्नी और बच्चे भी थे मौजूद
बताया जा रहा है कि बलराम बुरा अपनी पत्नी और बच्चे के साथ ऑडी गाड़ी में जा रहे थे, इसी बीच गाड़ी चला रहे बलराम बुरा पर बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है। घटनास्थल कुरुक्षेत्र सचिवालय के पास है इसलिए प्रशासन के लिए ये और भी चिंता का विषय है।