कुत्तों को घुमाने को लेकर पड़ोसियों से हुआ झगड़ा, चली गोलियां, 2 लोगों की मौत, 6 घायल.

कुत्तों को घुमाने को लेकर पड़ोसियों से हुआ झगड़ा, चली गोलियां, 2 लोगों की मौत, 6 घायल.
भोपाल, 18 अगस्त
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक हफ्ते के अंदर लगातार तीसरी हत्या की वारदात हुई है. शहर में गुरुवार देर रात गोलीबारी की घटना हुई. खजराना थाना क्षेत्र की कृष्णा बाग कॉलोनी में कुत्तों को घुमाने को लेकर पड़ोसियों से विवाद के बाद बैंक. गार्ड ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से फायरिंग कर दी। बैंक ऑफ बड़ौदा की सुखलिया शाखा के गार्ड राजपाल राजावत ने घर की छत से पहले दो हवाई फायर किए। इसके बाद भीड़ पर गोलियां चलाई गईं. इसमें वहां खड़े जीजा-साले की मौत हो गई। छह और घायल… मृतक राहुल (28) पिता महेश वर्मा और विमल (35) पिता देवकरण आमचा बीच-बचाव करने आए। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी गवर्नर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी बंदूक और लाइसेंस भी जब्त कर लिया गया है.