कुछ जरुरी काम हो तो जल्दी निपटा लीजिए,जून में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

0

मई का महीना तो अब खत्म होने की कगार पर है। कुछ दिन और बचे हैं। इसके बाद जून का महीना शुरू हो जाएगा। इसीलिए आज हम आपको जून महीने में बैंक में रहने वाली छुट्टियों (Bank Holidays June 2023) को लेकर पहले से अलर्ट कर दे रहे हैं। ताकि अगर आप बैंक संबंधित अपना कोई बहुत जरुरी काम निपटाने के लिए बैठे हैं तो आप उसे समय रहते निपटा पाएं। घर से निकलने से पहले ही आपको यह पता चल जाए कि कब बैंक बंद हैं और कब खुले हैं?

 

बतादें कि, अगले महीने यानी जून 2023 में बैकों की 12 छुट्टियां (June 2023 Bank Holidays) हैं। जून की 12 छुट्टियों में साप्तहिक 6 छुट्टियां शामिल है। यानी 6 दिन बैंक अपनी साप्तहिक छुट्टी और बाकि के 6 दिन बैंक किन्हीं त्यौहार-पर्व की वजह से बंद रहेंगे। तो चलिए जानते हैं कि जून में किस दिन किस वजह से बैंक बंद रहेंगे? आपको यहां बताना जरुरी है कि, कई छुट्टियाँ रीजनल होती हैं। यानि बैंक के संबंधित इलाकों पर निर्भर करती हैं।

 

जून में बैंक कब-कब बंद रहने वाले हैं?

 

4 जून 2023: रविवार के कारण बैंक की छुट्टी रहेगी।

10 जून 2023: दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।

11 जून 2023: रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।

15 जून 2023: गुरुवार, राजा सक्रांति के कारण मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।

18 जून 2023: रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

20 जून 2023: गुरूवार, रथ यात्रा के कारण ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।

24 जून 2023: चौथे शनिवार के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी।

25 जून 2023: रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।

26 जून 2023: खर्ची पूजा, सिर्फ त्रिपुरा राज्य में बैंक बंद रहेंगे।

28 जून 2023: मंगलवार, ईद उल-अजहा, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर, केरल राज्य में बैंक बंद रहेंगे।

29 जून 2023: गुरुवार, ईद उल-अज़हा के काण पूरे देश में छुट्टी रहेगी।

30 जून 2023: शुक्रवार, रीमा ईद उल अजाह की वजह से छुट्टी रहेगी।

 

एटीएम व ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू

 

छुट्टियों के दौरान भी बैंक की एटीएम सेवा चालू रहती है। लेकिन कई बार लोगों को एटीएम में कैश की किल्लत का सामना करना पड़ जाता है। ऐसे में सुविधा उन लोगों के लिए है जो बैंक से संबंधित ऑनलाइन (Online Banking) लेन-देन करते हैं।

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *