किसान आंदोलन: दिल्ली कूच पर अभी कोई फैसला नहीं, पंधेर बोले- मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन.
शंभू और खनुरी बॉर्डर पर चल रहे किसानों के धरने को 17 दिन हो गए हैं. किसानों ने गुरुवार को दिल्ली छोड़ने का ऐलान किया है. किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि किसान नेता शुक्रवार को आगे की रणनीति को लेकर घोषणा कर सकते हैं. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा.
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि शुभकरण का अंतिम संस्कार आज यानी गुरुवार को किया गया. अभी इस पर बात करने का वक्त नहीं है, लेकिन ये साफ है कि किसान फिलहाल बॉर्डर पर पहले की तरह ही डटे रहेंगे. पंधेर ने एक बार फिर केंद्र से किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने, किसान-मजदूरों का कर्ज माफ करने, कृषि को प्रदूषण कानूनों से मुक्त करने, लखीमपुर खीरी घटना के पीड़ितों को वित्तीय मुआवजा देने और कार्रवाई करने की मांग की है।
उधर, युवक शुभकरण का गुरुवार को बठिंडा के गांव बल्लो में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। इसके चलते शंभू बॉर्डर पर किसानों की संख्या कम रही। लेकिन किसानों का उत्साह पहले जैसा ही बरकरार है. किसानों का कहना है कि वे दिल्ली प्रवास के लिए तैयार हैं. नेताओं का आदेश मिलते ही मार्च निकाला जायेगा.