किसानों के दिल्ली पलायन के चलते शंभू बॉर्डर सील, हरियाणा में इंटरनेट बंद
चंडीगढ़, 10 फरवरी,
13 फरवरी को किसानों के दिल्ली पलायन से पहले बढ़ते तनाव को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 8 जिलों में मोबाइल-इंटरनेट बंद कर दिया है। इनमें अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा शामिल हैं। 11 फरवरी सुबह 6 बजे से 13 फरवरी रात 12 बजे तक इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बंद रहेंगी.
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) और किसान मजदूर मोर्चा समेत 26 किसान संगठन 13 फरवरी को दिल्ली की ओर मार्च करेंगे. पंजाब के किसान 10 हजार ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर सवार होकर दिल्ली जाने के लिए हरियाणा में प्रवेश करेंगे. इसलिए शंभू बॉर्डर, डबवाली और खानूरी बॉर्डर को चुना गया है। इसके मद्देनजर हरियाणा में किसान नेताओं की गिरफ्तारियां शुरू हो गई हैं.
पुलिस नेताओं को हिरासत में लेने के लिए उनके घरों पर छापेमारी कर रही है. पंजाब के किसानों को हरियाणा के रास्ते दिल्ली जाने से रोकने के लिए अंबाला में धारा 144 लगा दी गई है. पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर को सीमेंट बैरिकेड्स से पूरी तरह सील कर दिया गया है. प्रशासन ने घग्गर नदी पर बने पुल को भी बंद कर दिया है. इसके साथ ही घग्गर के अंदर भी खुदाई की जा रही है ताकि किसान ट्रैक्टर लेकर यहां से न गुजर सकें.