कार और बस के बीच हुआ भयानक हादसा, एक ही परिवार के दो बच्चों समेत छह लोगों की गई जान
![](https://ragazone.com/wp-content/uploads/2023/09/full9360.jpg)
कार और बस के बीच हुआ भयानक हादसा, एक ही परिवार के दो बच्चों समेत छह लोगों की गई जान
जयपुर, 11 सितंबर
राजस्थान के भरतपुर जिले में बीती रात एक भयानक हादसे की खबर सामने आई है। बस और कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई. हादसा रविवार देर रात रूपावास में हुआ। इस हादसे में एक ही परिवार के दो बच्चों समेत छह लोगों की जान चली गई. परिवार के सदस्य एकादशी के मौके पर सीकर के रींगस इलाके में स्थित खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहे थे. बस और कार टक्कर की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई. टक्कर के बाद कार पूरी तरह पलट गई, जिससे अंदर मौजूद लोगों के शव फंस गए. शवों को कार से बड़ी मुश्किल से निकाला गया।मिली जानकारी के मुताबिक, परिवार कार से खाटू श्याम जी के दर्शन करने गया था। वहां से लौटते समय जैसे ही श्रद्धालुओं की कार रूपवास के पास पहुंची, तभी यह हादसा हो गया सामने से आ रही बस से जोरदार टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से ये हादसा हुआ. हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी.