कहां हैं राहुल गांधी? अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में कांग्रेस सांसद की गैरमौजूदगी पर उठाए सवाल
नई दिल्ली. राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान को लेकर संसद में हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को लोकसभा में राहुल गांधी की अनुपस्थिती पर सवाल उठाया. अनुराग ठाकुर ने पूछा कि ‘आखिर राहुल गांधी अभी कहां हैं?’
दरअसल संसद के बजट सत्र का दूसरा भाग सोमवार से शुरू हुआ है, लेकिन दोनों दिन राहुल गांधी सदन में नहीं दिखे. इसी को लेकर अनुराग ठाकुर ने सवाल किया और साथ ही ये भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी के सदन में उपस्थित रहने का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत ही ख़राब रहा है. अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘आप रिसर्च कर लीजिये राहुल गांधी सदन में सबसे कम रहते हैं.’
ये भी पढ़ें- लंदन में की गई टिप्पणी पर माफी मांगे राहुल, राजद्रोह का केस हो दर्ज- संसद में भाजपा सांसदों की मांग
हाल ही में राहुल गांधी ने लंदन में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जाता है. इसे लेकर अनुराग ठाकुर ने उनपर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी विदेश जाते हैं और वहां देश का अपमान करते हैं. उन्हें संसद में आना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए. वह (राहुल गांधी) कहते हैं कि उन्हें संसद में बोलने की इजाजत नहीं दी जाती है, लेकिन लोकसभा में उनकी अटेंडेंस अन्य सांसदों की एवरेज अटेंडेंस से भी कम है.’
बता दें कि भारत में लोकतंत्र की स्थिति को लेकर राहुल गांधी के बयान पर सोमवार से ही संसद के दोनों सदनों में हंगामा मचा हुआ है. बीजेपी लगातार मांग कर रही है कि राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए.
वहीं विपक्ष का कहना है कि राहुल गांधी ने सरकार पर जो आरोप लगाए हैं और इसपर जेपीसी की मांग की है, उससे ध्यान हटाने के लिए बीजेपी जानबूझकर सदन में हंगामा कर रही है. ऐसे में राहुल गांधी के माफ़ी के मसले पर बजट सत्र के दूसरे भाग में कामकाज नहीं हो पा रहा है.