कल नई दिल्ली में निजी वाहनों की नो एंट्री

नई दिल्ली, 27 मई
कल यानी 28 मई को दिल्ली के नई दिल्ली जिले में निजी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा. कल देश की नई संसद का उद्घाटन समारोह है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में वीआईपी और वीवीआईपी शामिल होने के कारण निजी वाहनों को नई दिल्ली क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सुबह साढ़े पांच बजे से शाम करीब चार बजे तक प्रतिबंध रहेगा।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड, तालकटोरा, बाबा खड़क सिंह मार्ग, गोल डाकखाना, अशोक रोड, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, जनपथ, अकबर रोड, तीन मूर्ति मार्ग आदि विनियमित क्षेत्र माने जाएंगे. इस क्षेत्र में केवल सिविल सेवा के उम्मीदवारों, स्थानीय निवासियों, पहले से अनुमति प्राप्त और आपातकालीन वाहनों को छूट दी जाएगी।