क्या कहा: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर शरद पवार ने दिया बयान

0

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत को देखते हुए NCP चीफ शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है। शरद पवार ने कहा कि कर्नाटक के चुनाव में प्रधानमंत्री सहित बीजेपी के अन्य नेता और कार्यकर्ता कहते थे कि 100 प्रतिशत उन्हीं की सत्ता आएगी। लेकिन अभी तक जो रुझान आए हैं उसके मुताबिक बीजेपी 64 के आगे नहीं गई और कांग्रेस 134 पर आगे है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब साफ है सत्तारूढ़ दल ने जो तोड़फोड़ करने का प्रयास किया है जिसके लिए उन्हें बिल्कुल मौका नहीं देना चाहिए ये समझकर लोगों ने मतदान किया है और एक जबरदस्त सपोर्ट कोंग्रेस को दिया है।

‘आगे आने वाले चुनाव में होगा फायदा’

NCP अध्यक्ष ने कहा कि इस चुनाव के नतीजों से आगे आने वाले चुनाव में कोंग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों को 100 प्रतिशत फायदा होगा। उन्होंने कहा NCP चीफ ने कहा कि  केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश में लोगों का जो विचार है वो बीजेपी के खिलाफ है और उसकी शुरूआत हुई है। शरद पवार ने नीतीश कुमार और तेजस्वी आए और उनसे बातचित हुई है। उन्होंने कहा कि बाकी सब पार्टी के साथ भी बात करनी होगी। उन्होंने कहा कि असम के एम पी साथ भी मीटिंग हुई है, असम को भी साथ लेना चाहिए, लोगों का जो मत है उसके साथ जाना होगा।

‘शपथ को भंग करने का काम किया गया है’
शरद पवार ने कहा कि हम सब लोग जब पार्लियामेंट जाते हैं तो हम एक शपथ लेते हैं कि हम सेक्युलर है और इस पर हमारा भरोसा है। उन्होंने कहा कि ये कहने के बाद बाहुबली हनुमान के नाम पर वोट मांगना, शपथ को भंग करने का काम किया गया है, जो लोगो को पसंद नहीं और इसलिए जनता ने ये रिजल्ट दिया है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *