करीना कपूर के लाडले जेह को पापा सैफ ने लगाई डांट, चिल्ला चिल्लाकर रोने लगे जेह अली खान Video Viral
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज नए साल पर परिवार के साथ छुट्टियां मनाते नजर आए। करीना कपूर और सैफ अली खान ने भी फैमिली के साथ ही अपना अच्छा वक्त गुजारा। दोनों अपने बेटे तैमूर और जेह के साथ छुट्टियां मनाते नजर आए। अब अपनी वेकेशन से करीना और सैफ बच्चों के साथ वापस लौटे हैं। इस दौरान इन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। पूरा परिवार गाड़ी में पार्किंग की ओर जाता नजर आया। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि करीना कपूर के लाडले छोटे बेटे जेह फूटफूटकर रोने लगे। जेह की आंखों में आंसू पापा सैफ अली खान की डांट की वजह से आए थे। अब पूरा ममाला क्या है आपको बताते हैं।
दरअसल, जब पूरी फैमिली पार्किंग में खड़ी अपनी गाड़ी के पास पहुंची तो पापा सैफ अली खान ने ड्राइविंग सीट पकड़ ली। ठीक उनके बगल वाली सीट पर तैमूर ने कब्जा जमा लिया। इसके बाद उसी सीट पर जेह भी बैठने लगे। उन्हें भाई तैमूर के पास ही बैठना था, लेकिन सैफ ने उन्हें वहां नहीं बैठने दिया और कहा कि वो पीछे मम्मी के साथ बैठे। ऐसे में वो भाई के साथ नहीं बैठ सके और पीछे मम्मी करीना कपूर के साथ बैठना पड़ा। इसी वजह से वो पीछे बैठकर फफक-फफककर रोने लगे। जेह को रोता देखकर नेटिजेन्स का भी दिल भर आया है।
video link
https://www.instagram.com/reel/C1q013sLvC2/?utm_source=ig_web_copy_link