कनाडा में नेशनल कबड्डी एसोसिएशन के कर्ताधर्ता नीटू कंग पर फायरिंग

कनाडा में नेशनल कबड्डी एसोसिएशन के मुख्य कर्ताधर्ता नीटू कंग को गोलियां मारने की सूचना है। वारदात कनाडा के वैंकुवर के सरी में हुई। नींटू कंग की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उनको दो गोलियां लगी हैं। वारदात उस समय हुई जब नीटू तैयार होकर घर से निकल रहे थे। इस वारदात को पंजाब के कबड्डी गैंगस्टरवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now